Russia-Ukraine War: यूक्रेन में लगातार दूसरे दिन भी रूस गोले बरसा रहा है. इन सबके बीच पोलैंड के नेताओं ने यूक्रेन को लेकर आक्रामक रवैये के लिए रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. हमले के बाद बड़ी संख्या में डरे सहमे लोग पड़ोसी मुल्कों में पलायन कर रहे हैं. इस दौरान पोलैंड का बयान भी सामने आया है. पोलैंड ने कहा है कि यूक्रेन एक शांतिप्रिय देश है और रूस का ये रवैया उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. रूस लगातार यूक्रेन पर अटैक कर रहा है जो गलत है. बता दें कि ताजा संकट के लिए पोलैंड रूस को जिम्मेदार बता रहा है. इस वीडियो में देखें और क्या बोला पोलैंड.
The US has repeatedly warned of a Russian invasion of Ukraine. Meanwhile Russia attacked Ukraine after which Poland came in Support of Ukraine. Watch this video to know what they have said so far.