नेपाल में सेनाध्यक्ष की बर्खास्तगी का मसला गहरा गया है. सेनाध्यक्ष को हटाने के विरोध में 6 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सेना अलर्ट पर है तो माओवादियों ने भी किसी परिस्थिति के लिए कमान कस ली है. इसका मतलब है कि किसी भी वक्त नेपाल में शुरू हो सकता है खूनी खेल.