scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान में तख्तापलट तय! मरियम से क्यों डर रहे हैं इमरान खान?

पाकिस्तान में तख्तापलट तय! मरियम से क्यों डर रहे हैं इमरान खान?

पाकिस्तान में आग सी लग गई है. इमरान खान की हुकूमत से आजिज आई जनता सड़कों पर उतर आई है. सत्ता में आने से पहले इमरान ने चुनी हुई सरकार के खिलाफ जिस तरह के हथकंड़े अपनाए थे. करीब दो साल बाद वही दांवपेंच आज उन्हें भारी पड़ रहे हैं. ऐसे माहौल में पाकिस्तान का कराची आज फिर दहल उठा. कराची में दो दिनों में दूसरा धमाका हुआ पाकिस्तान में सियासी भूचाल मचा हुआ है. इमरान चौतरफा घिरे हुए हैं. विपक्ष एकजुट हो चुका है. सड़कों पर आवाम का गुस्सा नजर आ रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में जल्द तख्तापलट होने वाला है. अपने दौर में सड़क सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले इमरान आज पाकिस्तान के हुक्मरान हैं. उनके खिलाफ आंदोलन होने लगे तो वो किसी फौजी तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं. देखिए देशतक, सईद अंसारी.

Advertisement
Advertisement