पाकिस्तान में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी से परवेज कियानी ने मुलाकात की है. पंजाब प्रांत के आईजी ने भी गिलानी से मुलाकात की है. उधर मुमताज भुट्टो को नजरबंद किया गया है. मुमताज भुट्टो एसएनएफ के चेयरमैन हैं.