पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस से संघर्ष कर रही है. वहीं वुहान में कोरोना से आज़ादी की पार्टी चल रही है. जिसने भी वुहान की ये तस्वीर देखी वो हैरान रह गया. वहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल था और ना ही मास्क. सैकड़ों की भीड़ पूल पार्टी कर रही थी. दुनिया को झटका देने वाली चीन की ये पार्टी आप भी देखिए.