पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया, वेटिकन ने 21 अप्रैल को ये घोषणा की. निधन से एक दिन पहले ईस्टर के अवसर पर, उन्होंने सेंट पीटर्स बेसिलिका की बालकनी से विश्व को संबोधित किया था और अमेरिकी उप राष्ट्रपति से जेडी वेंस से मुलाकात भी की थी. पोप ने अपने आखिरी संदेश में क्या कहा था? देखें.