वेटिकन में क्रिसमस क्रिसमस मास के दौरान पोप से एक महिला टकरा गई. यह हादसा तब हुआ जब पोप वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में क्रिसमस के आयोजन के लिए जा रहे थे. सुरक्षा कर्मियों ने फौरन पोप बेनेडिक्ट को सुरक्षा घेरे में ले लिया. इस चक्कर में पोप जमीन पर गिर पड़े.