पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब और उनके सहयोगियों की कराची कैंट स्टेशन पर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी है. ट्रेन टिकट की कालाबाजारी पर रिपोर्टिंग के दौरान रेल अधिकारियों और पुलिस वालों ने उन्हें पीट दिया. इस साल की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के किरदार और फनी रिपोर्टिंग की वीडियो के चलते पत्रकार चांद नवाब चर्चा में आए थे.
popular pakistani tv reporter chand nawab beaten up by karachi railway police