श्रीलंका सेना दावा कर रही है कि कल मारे गए एलटीटीई लड़ाकों में से एक प्रभाकरण ही था. सेना उसका वीडियो भी जारी कर चुकी है. लेकिन सवाल अभी भी बरकरार है. श्रीलंका की मीडिया सवाल उठा रही है कि कहीं सेना के हाथों मारा गया शख्स प्रभाकरण का हमशक्ल तो नहीं?