scorecardresearch
 
Advertisement

31 अगस्त के बाद भी Afghanistan से अमरीकियों को निकालने का मुहिम रहेगा जारी, Joe Biden ने दिया संकेत

31 अगस्त के बाद भी Afghanistan से अमरीकियों को निकालने का मुहिम रहेगा जारी, Joe Biden ने दिया संकेत

तालिबान के 31 तक अमेरिकियों को अफगानिस्तान से चले जाने के अल्टीमेटम पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान से अमरीकियों को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है 31 तक के बाद भी जारी रह सकती है मुहिम. उधर इससे पहले तालिबान ने एयरपोर्ट में अराजक स्थिति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था. इसके अलावा तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी दी थी अगर 31 अगस्त तक अमेरिकी अफगानिस्तान से वापस नहीं जाती तो अंजाम बुरा हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

On the Taliban's ultimatum to withdraw Americans from Afghanistan by 31, US President Joe Biden said that the evacuation of Americans can continue even after 31 August. Earlier, the Taliban had blamed the US for the chaotic situation in the airport. Apart from this, the Taliban also warned the US that if the US army did not return from Afghanistan by August 31, the consequences could be bad. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement