scorecardresearch
 
Advertisement

Vladimir Putin Profile: रूस की सत्ता तक पहुंचा एक लॉ ग्रेजुएट, जान‍िए व्लादिमीर पुत‍िन के लाइफ सीक्रेट्स

Vladimir Putin Profile: रूस की सत्ता तक पहुंचा एक लॉ ग्रेजुएट, जान‍िए व्लादिमीर पुत‍िन के लाइफ सीक्रेट्स

अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की चेतावनियों और दबाव के बावजूद व्लादिमीर पुतिन झुकने को तैयार नहीं हैं. रूस के राष्ट्रपत‍ि अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर चुके हैं. बल्कि उसके दो हिस्सों को तोड़कर अलग देश के रूप में मान्यता भी दे चुके हैं. अब अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर कभी भी रूसी हमले की आशंका जताई है. यानी एक तरफ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश हैं तो दूसरी ओर पुतिन अकेले. कभी अपने देश की खुफ‍िया एजेंसी के ल‍िए बतौर जासूस कर चुके व्लादिमीर पुतिन इन दिनों चर्चा में हैं. जान‍िए कैसी रही है उनकी न‍िजी ज‍िंंदगी.

Advertisement
Advertisement