काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में भारतीय पुजारियों की पिटाई का मामला गर्माने लगा है. भारत के राजदूत राकेश सूद, नेपाल के संस्कृति मंत्री मिनेंद्र रिजल के साथ मंदिर का दौरा करने पहुंचे. माओवादियों ने कल मंदिर में घुसकर दो भारतीय पुजारियों के साथ बदसलूकी की थी.