scorecardresearch
 
Advertisement

Italy: PM Modi ने ऐतिहासिक Trevi Fountain का किया दौरा

Italy: PM Modi ने ऐतिहासिक Trevi Fountain का किया दौरा

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम पहुंचे हैं. पीएम यहां जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे. इससे पहले पीएम ने ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया है. पीएम के साथ दुनियाभर के कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. ट्रेवी फाउंटेन दुनियाभर में मशहूर है और इसे इतालवी वास्तुकार निकोला साल्विक ने डिजाइन किया था. ट्रेवी फाउंटेन के समीप कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi will attend the second G-20 session on Climate Change and the environment today. Before that, PM Modi visited Trevi Fountain in Rome and tossed a coin into the river. Other senior leaders of the world were also present during this. After Rome PM will move to the second leg of his European visit to attend the COP-26 Summit in Glasgow. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement