अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भयानक हादसा हो गया. शहर की ऑस्टिन नामक इमारत से एक निजी विमान के टकराने की खबर है. इस टक्कर से विमान पूरी तरह तबाह हो गया. सात मंज़िला इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है. टकराने वाला विमान एक इंजन वाला निजी जेट था.