scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan में इमरान खान के खिलाफ विरोध, PM Modi की तस्वीर के साथ दिखे प्रदर्शनकारी

Pakistan में इमरान खान के खिलाफ विरोध, PM Modi की तस्वीर के साथ दिखे प्रदर्शनकारी

पाकिस्तान में एक बार फिर सिंधु देश के लिए आवाज उठने लगी है. अपनी मांग के लिए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके हाथों में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर और तस्वीरें थीं. सिंधियों की मांग है कि उन्हें पाकिस्तान के अंदर एक निश्चित भूभाग में अपने लिए एक स्वतंत्र और सार्वभौम देश दिया जाये.

The voices of Sindhis in Pakistan have raised again asking for their own separate country 'Sindhu Desh'. For their demand, the protesters demonstrated against Pakistan Prime Minister Imran Khan and they had posters and pictures of Indian PM Narendra Modi in their hands.

Advertisement
Advertisement