इराक में भी श्रीलंका की तरह संसद में प्रदर्शनकारी घुस आए. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने संसद में हल्ला बोल दिया. भारी संख्या में प्रदर्शन संसद भवन में घुस आए. हजारों प्रदर्शनकारी इराकी झंडा लहराते हुए घुसे. कुछ प्रदर्शनकारी तो मेज और कुर्सियों पर चढ़ गए. सुरक्षाकर्मी जरूर वहां मौजूद रहे लेकिन उन्होंने भी प्रदर्शकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन में कड़े सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम के बावजूद भी प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन और सीमेंट की दीवारों का भी इस्तेमाल किया लेकिन सारी चीजों को दरकिनार कर प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते गए और संसद में घुस गए. ईरान समर्थित पार्टियों की तरफ से चुने गए पीएम के खिलाफ प्रदर्शनकारी एक सुर में आवाज उठा रहे हैं.
Sri Lanka like situation has arisen in Iraq. Protesters entered the Iraq parliament and shouted slogans against the prime ministerial candidate. Thousands of protesters entered waving Iraqi flags. Some even climbed onto tables and chairs. watch this full video.