भारत की चार सरहदों पर तीन मुल्क हैं. तीन में से दो मुल्क मजहबी दहशतगर्दी की आग में धधक रहे हैं. एक तरफ पाकिस्तान है जो दशकों से आतंकवाद और कट्टरपंथ की स्टेट पॉलिसी पर चल रहा है. अब उसी रास्ते पर बांग्लादेश भी बढ़ता दिख रहा है. क्योंकि ढाका में कल उस बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की बची खुची यादों को फूंक डाला गया जिन्होंने पाकिस्तान की दहशतर्दी के खिलाफ जंग लड़ी थी और बांग्लादेश को जम्हूरियत के रास्ते पर आगे बढ़ाया था.