scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हुड़दंगियों ने मचाया बवाल, राष्ट्रपति आवास पर किया कब्ज़ा

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हुड़दंगियों ने मचाया बवाल, राष्ट्रपति आवास पर किया कब्ज़ा

हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास पर धावा बोल दिया. राष्ट्रपति भवन के अंदर के जो वीडियोज सामने आए हैं उनमें प्रदर्शनकारी खूब हुड़दंग करते दिख रहे हैं. स्विमिंग पूल हो या किचन, बेडरूम हों या लॉन, सब जगह प्रदर्शनकारियों का कब्जा नजर आ रहा है. जिस स्वीमिंग पुल में कल तक श्रीलंका के वीवीआई डुबकियां लगाते थे, आज वहां श्रीलंका की आम पब्लिक तैर रही है. कोई गुलाटी मार कर कूद रहा है, तो कोई उल्टा तैर रहा है. देखें ये वीडियो.

Sri Lanka Crisis: Be it swimming pool or kitchen, bedroom or lawn, the protesters seen everywhere in Srilanka's President house. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement