पाकिस्तान की संसद में अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला जब इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने गीदड़ की आवाज निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. सत्ताधारी दल के नेता ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की जुबान में गीदड़ की जुबान डाल दी गई है. यह घटना पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता और संसद में विपक्ष के असामान्य व्यवहार को दर्शाती है. इमरान खान के जेल में होने के बावजूद उनकी पार्टी का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है.