scorecardresearch
 
Advertisement

Putin with nuclear briefcase: फिर न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ दिखे पुतिन, सामने आया वीडियो

Putin with nuclear briefcase: फिर न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ दिखे पुतिन, सामने आया वीडियो

रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच लगातार न्यूक्लियर हमले का खतरा गहरा रह है. पुतिन एक हफ्ते में दो मौके पर न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ दिखे. तीन दिन पहले पुतिन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनके साथ खड़े एक शख्स के हाथों में न्यूक्लियर ब्रीफकेस दिख रहा था. अब बेलारूस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुतिन भी न्यूक्लियर ब्रीफेकेस के साथ नजर आ रहे हैं. पुतिन का इरादा लगातार खतरनाक दिख रहा है, वो लगातर न्यूक्लियर हमले का ट्रेलर दिखा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement