Russia-Ukraine War: जंग के 33वें दिन भी सुलह का कोई फॉर्मूला नहीं दिख रहा है. पुतिन की फौज कीव के बाहर से हमला बोल रही है. कई शहर रूस के कब्जे में आ चुके हैं, लेकिन वहां भी छिटपुट लड़ाई जारी है. हमलों से रूस ने य़ूक्रेन को तो बुरी तरह बर्बाद कर दिया लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया कि रूस का असली मकसद क्या है? पहली बार यूक्रेन के सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख ने रूसी मंशा पर अहम दावा किया है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine ongoing war as it enters its 33rd day. Russian troops has destroyed Ukraine with the attacks, but it is not yet clear what is the real purpose of Russia? Watch this video to know more.