scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Yudh: 'चाहते तो एक दिन में यूक्रेन फतह कर लेते पुतिन', देखें मॉस्को में रह रहे भारतीय कारोबारी ने क्या कहा

Russia-Ukraine Yudh: 'चाहते तो एक दिन में यूक्रेन फतह कर लेते पुतिन', देखें मॉस्को में रह रहे भारतीय कारोबारी ने क्या कहा

Russia-Ukraine War: पुतिन ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है जिसके बाद रूस को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. आजतक ने मॉस्को में मौजूद कारोबारी से जब जानना चाहा कि यूक्रेन में हालत कैसे हैं और वहां इस युद्ध का कितना असर देखने को मिल रहा है तो उन्होंने बताया कि मॉस्को अभी शांत है यहां जंग के अभी कोई निशान नहीं है. इसके साथ उन्होंने एक बात और कही कि अगर रूस चाहता तो एक झटके में पूरे यूक्रेन को फतह कर देता. इस वीडियो में देखें कि ऐसा क्यों बोले मॉस्को में रह रहे ये कारोबारी.

On Monday it is the fifth day of war between Russia and Ukraine. Meanwhile Aaj tak talked to a businessman residing in Moscow, he said that Putin would have conquered Ukraine in one day. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement