scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD की बैठक में पीएम मोदी बोले- विश्व में शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे

QUAD की बैठक में पीएम मोदी बोले- विश्व में शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे

अमेरिका में क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन को 24 सितंबर को आयोजित किया गया. इसमें समूह के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा. बैठक वाशिंगटन में हो रहा है. बैठक में पीएम मोदी ने कहा- चारों देश इंडो-पैशिफक देशों की मदद के लिए साथ आएं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे. कोरोनाकाल में मानवता के लिए एकसाथ जुटे हैं. हमारा वैक्सीन इनिशिएटिव इंडो-पैशिफक देशों की मदद करेगा. पीएम ने बाइडेन का इन-पर्सन बैठक बुलाने के लिए शुक्रिया अदा किया.

World watches the historic Quad meet of India, U.S, Australia, and Japan. PM Narendra Modi calls it a group for global good. 4 nations pledge support for covid handling & climate change. Without naming China, All 4 leaders sought an open Indo pacific trade and even better corporation in the region. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement