scorecardresearch
 
Advertisement

Queen Elizabeth-II के Funeral का कितना खर्च आया, कौन भरेगा ये रकम?

Queen Elizabeth-II के Funeral का कितना खर्च आया, कौन भरेगा ये रकम?

तमाम शाही परंपराओं को पूरा करने के बाद ब्रिटेन की महारानी Queen Elizabeth-2 का पार्थिव शरीर दफनाया गया. लंदन के Westminster Abbey में शाही रस्मों के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान परिवार के लोग मौजूद रहे. इससे पहले उनके ताबूत को विंडसर कैसल में रॉयल वॉल्ट में उतारा गया.

Advertisement
Advertisement