Sri Lanka Crisis: किसी कंपनी या फिर किसी कारोबारी के दिवालिया होने के बारे में हमेशा सुना होगा लेकिन आज करीब दो करोड़ की आबादी वाले मुल्क के दिवालिया होने की कहानी देखिए. दुनिया के नक्शे पर भले ही श्रीलंका बहुत छोटा है, लेकिन आज लंका के अंदर से आई तस्वीर बहुत बड़ी चेतावनी है दुनिया के लिए. मुल्क के राष्ट्रपति को आधी-रात भागना पड़ा, संसद से राष्ट्रपति भवन तक, प्रधानमंत्री कार्यलय से प्रधानमंत्री आवास तक, प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. इस बीच सवाल ये भी है कि क्या श्रीलंका के सालाना बजट के 70 पर्सेंट पर राजपक्षे परिवार का कब्जा था? देखें ये वीडियो.
Sri lanka Crisis: The President of Sri lanka had to run in the middle of the night, from Parliament to Rashtrapati Bhavan, from the Prime Minister's Office to the Prime Minister's residence, the protesters have occupied all. Meanwhile, the question is whether the Rajapaksa family owned 70 percent of Sri Lanka's annual budget? Watch this video to know more.