scorecardresearch
 
Advertisement

Kyiv से रिपोर्टिंग कर रहे थे राजेश पवार, सैनिक ने मांग लिया पासपोर्ट! देखें VIDEO

Kyiv से रिपोर्टिंग कर रहे थे राजेश पवार, सैनिक ने मांग लिया पासपोर्ट! देखें VIDEO

रूस-यूक्रेन जंग के 9वें दिन रूस की नजर अब कीव पर है. रूसी सेना कीव के और करीब आ चुकी है. उसने वीडियो जारी कर कीव के कुछ इलाकों में दाखिल होने का दावा भी किया है. इस बीच आज कीव के अलग-अलग इलाकों में लगातार धमाके हो रहे हैं. आजतक की लाइव रिपोर्टिंग के दौरान भी कई बड़े धमाके हुए. आजतक के संवाददाता राजेश पवार कीव से एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग कर रहे थे. वो मिलिट्री चेक पॉइंट पर पहुंचे थे तभी वहां मौजूद सैनिक ने उनसे उनका पासपोर्ट समेत अन्य डॉक्यूमेंट मांग लिया और चेक किया. राजेश पवार ने उस सैनिक से बात भी की. देखें घटना का ये वीडियो.

The Russian army has claimed to have entered some areas of Kyiv by releasing a video. Meanwhile, today there are continuous explosions in different areas of Kyiv. During the live reporting of Aaj Tak also, there were many big blasts. Aaj Tak correspondent Rajesh Pawar was reporting from Kyiv. A soldier asked him for his passport and other documents. Watch this video.

Advertisement
Advertisement