नील वालेंडा नाम के एक शख्स ने सागर से 260 फीट की ऊंचाई पर 100 मीटर लंबे हाईटेंशन वायर पर साइकिल चलाकर सबको हैरत में डाल दिया. हैरानी की बात यह है कि नील की सेफ्टी के लिए नीचे कोई जाल भी नहीं लगाया गया. नीचे है सिर्फ समंदर. दरअसल, नील ने खुद 2008 में बनाए अपने ही गिनीज बुक के रिकॉर्ड को तोड़ा.