एक सांस मे सबसे लंबी दूरी तक तैरने का विश्व रिकॉर्ड बना है. न्यूजीलैंड के डेविड मुलिन ने ये रिकॉर्ड बनाया है.मुलिन ने एक सांस में 265 मीटर की दूरी तय की है.मुलिन आठ मिनट तक पानी के भीतर रहने की क्षमता रखते हैं औऱ उनके फेफेड़ एक बार में 15 लीटर ऑक्सीजन भर सकते हैं.पच्चीस सितंबर को ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में बना.