scorecardresearch
 
Advertisement

एफबीआई का खुलासा, अल क़ायदा आतंकी था रीड

एफबीआई का खुलासा, अल क़ायदा आतंकी था रीड

एफबीआई ने प्लेन में ब्लास्ट करने के आरोपी नाइजीरियाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. एफबीआई ने खुलासा किया है कि 23 साल का संदिग्ध आतंकवादी पीईटीएन नाम के विस्फोटक से लैस था. उसने अपने पैर में एक सीरिंज चिपका रखा था और विस्फोट के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल उसी सीरिंज में भरा था. उमर फारुक अब्दुल मुतल्लब नाम के इस संदिग्ध आतंकवादी के पिता नाइजीरिया के एक बड़े बैंक में चेयरमैन रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement