सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने क्रूज़ मिसाइलों से भरे एक जहाज़ को अगवा कर लिया है. इस जहाज़ पर 15 भारतीय भी सवार हैं. लुटेरों ने जहाज़ को छोड़ने के लिए क़रीब साढ़े 15 करोड़ की फ़िरौती मांगी है. समुद्री लुटेरे अगर चाहें, तो क्रूज़ मिसाइलों से मचा सकते हैं भारी तबाही.