अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से कई इलाकों पर कब्जा जमा रहा है. 95 फीसदी अमेरिकी और नाटो फौज अफगानिस्तान छोड़कर जा चुकी है. इन सबके बीच आज काबुल पर रॉकेट से हमला किया गया. तीन रॉकेट दागे गए जो राष्ट्रपति अशरफ गनी के घर के करीब गिरे. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त बकरीद की नमाज पढ़ी जा रही थी, लिहाजा अफरा-तफरी मच गई. देखें वीडियो
Afghan-Taliban crisis is further intensifying as rockets landed close to Afghan Presidential Palace in Kabul during the prayer of Eid-Al-Adah. At least three rockets were fired at the presidential palace. Watch video to know more.