scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के आम लोगों ने भी उठाए हथियार, किसान से लेकर मॉडल तक शामिल!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के आम लोगों ने भी उठाए हथियार, किसान से लेकर मॉडल तक शामिल!

रूस-यूक्रेन में जबरदस्त जंग जारी है. रूस का सामना करने के लिए आम लोगों की आर्मी बनाई जा रही है. आम लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं, रूस के खिलाफ यूक्रेन की जनता में भी गुस्सा है. यूक्रेन में मॉडल से लेकर सांसद तक अब रूस की आर्मी का सामना करने की तैयारी में है. उधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने रूस के 4300 सैनिकों की मुत्यु और रूसी सैनिकों को खारकोव से खदेड़ने की बात कही है. दुनिया के मन में यही प्रश्न हैं कि क्या यूक्रेन अब महायुद्ध का फ्लैश प्वाइंट बनेगा? क्या यक्रेन और रूस के मध्य जारी युद्ध ने विश्वयुद्ध की प्रस्तावना लिख दी है?

Amid the ongoing war in between Russia and Ukraine, Ukranian citizens are preparing themselves to fight Russian army. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement