scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने खारकीव में न्यूक्लियर लैब पर दागे रॉकेट, सामने आईं तस्वीरें

Russia-Ukraine War: रूस ने खारकीव में न्यूक्लियर लैब पर दागे रॉकेट, सामने आईं तस्वीरें

यूक्रेन पर रूस के हमले और तेज हो गए हैं. रूस अब यूक्रेन के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है. खारकीव में रूसी सेना ने न्यूक्लियर लैब पर रॉकेट दागे हैं, ज‍िसकी तस्वीरें भी सामने आईं है. यूक्रेन का कहना है क‍ि इस न्यूक्लियर लैब पर हमले से रेडियेशन फैलने का खतरा हो गया है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर तो कब्जे की जंग जारी है ही, साथ ही रूसी सेना यूक्रेन की सेना को कमजोर करने के ल‍िए शहरों और र‍िहायशी इलाकों पर बमबारी कर रही है. मार‍ियुपोल पर भी रूस ने जबरदस्त बमबारी की है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपत‍ि जेलेंस्की ने कहा है क‍ि मार‍ियुपोल को बचाना नामुमक‍िन नजर आ रहा है.

Russian troops again shelled a nuclear research facility in Kharkiv. As per Ukraine, If the shelling continues, it could lead to an environmental disaster. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement