scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: ये 5 ठिकाने बन सकते हैं पुतिन के परमाणु हथियारों का शिकार

Russia-Ukraine War: ये 5 ठिकाने बन सकते हैं पुतिन के परमाणु हथियारों का शिकार

पुतिन उस देश के सर्वेसर्वा हैं, जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. अब सवाल ये है कि अगर पुतिन कुछ भी कर सकते हैं तो क्या वो अपनी परमाणु हथियारों से लैस मिसाइलों को भी दाग सकते हैं. अगर हां तो फिर उनके टारगेट कौन-कौन से ठिकाने होंगे? एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने 5 ठिकानों को चिन्हित किया है. दुनिया भर के एक्सपर्ट अब इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि पुतिन अब कुछ भी कर सकते हैं. कौन-कौन से नाटो देश पुतिन की मिसाइलों की जद में आ सकते हैं. 9 मई को क्या हो सकता है. जानने के लिए देखें ये वीडियो.

A nation with maximum nuclear weapons is led by Vladimir Putin. In the event of a nuclear war, the question now becomes which countries would be on Russia's radar. A US expert identified five possible targets. See video for details.

Advertisement
Advertisement