scorecardresearch
 
Advertisement

Russia ने दागी Space में Missile, खतरे में पड़े Elon Musk के StarLink

Russia ने दागी Space में Missile, खतरे में पड़े Elon Musk के StarLink

रूस की पुतिन सरकार की स्पेस में मिसाइल दागने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रूस ने एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल दागकर अपने पुराने सैटेलाइट को धरती के निचले कक्षा में उड़ा दिया. इससे करीब 1,500 से ज्यादा टुकड़े अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की ओर बढ़े. ये टुकड़े अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकते थे. आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस ने कहा है कि उसके मिसाइल परीक्षण से कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement