scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Army Operation: शहरों में घुसकर रूसी सेना का ऑपरेशन, सामने आया ऐक्शन का वीडियो

Russia Army Operation: शहरों में घुसकर रूसी सेना का ऑपरेशन, सामने आया ऐक्शन का वीडियो

यूक्रेन में रूस का नरसंहार पार्ट-2 सामने आया है. यूक्रेन का दावा है कि कीव के करीबी शहर होस्तोमेल में 11 शव मिले हैं जो उन लोगों के जिन्हें रूसी सैनिकों ने शहर खाली करने से पहले मार डाला था. बूचा के बाद शहर-शहर मिल रही लाशों के बाद पुतिन के खिलाफ दुनिया के तमाम देशों की घेराबंदी शुरू हो गई है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को निकाले जाने पर आज वोटिंग होगी. ये प्रस्ताव अमेरिका लेकर आया है. उसने यूक्रेन को जैवलिन मिलाइलों की नई खेप भी दी है. जबकि चेक रिपब्लिक और एस्टोनिया ने यूक्रेन को टैंक और घातक हथियार दिए हैं.

Ukraine claims that 11 bodies have been found in the city of Hostomel, close to Kyiv, of people killed by Russian troops before they evacuated the city. The siege of all the countries of the world has started against Putin after the dead bodies were found city-to-city in Bucha.

Advertisement
Advertisement