scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन झेल रहा II वर्ल्ड वॉर के बाद दुनिया का सबसे तेज विस्थापन, देखें

Russia Ukraine War: यूक्रेन झेल रहा II वर्ल्ड वॉर के बाद दुनिया का सबसे तेज विस्थापन, देखें

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 24वां दिन है. और इन 24 दिनों में रूस ने यूक्रेन के शहरों को तहस-नहस कर डाला है. जिसके बाद पूरे यूक्रेन में भगदड़ का माहौल है. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी ने बताया है कि...4 करोड़ 40 लाख की आबादी वाले यूक्रेन में करीब एक चौथाई नागरिक बेघर हो चुके हैं. युद्ध की शुरुआत से लेकर अबतक यूक्रेन में करीब एक करोड़ लोग या तो देश छोड़कर जा चुके हैं या बेघर हो चुके हैं. अनुमान है कि यूक्रेन के अंदर लगभग 65 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. जबकि 32 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर अन्य देशों में शरण ले चुके हैं. 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग अभी भी युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद ये दुनिया में सबसे तेजी से होने वाला विस्थापन है...जो अभी भी जारी है...क्योंकि यूक्रेन में अब ऐसा कोई बड़ा शहर नहीं बचा है..जो युद्ध का खामियाजा ना भुगत रहा हो...युद्धग्रस्त यूक्रेन ने पिछले 24 दिनों में युद्ध की जो कीमत चुकाई है...उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

Today is the 24th day of Russia's attack on Ukraine. And in these 24 days, Russia has destroyed the cities of Ukraine. After which there is an atmosphere of a stampede in the whole of Ukraine. Watch video

Advertisement
Advertisement