scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Attack on Ukraine Cities: रूस ने मारियूपोल और वोल्नुवाखा पर किया हमला, देखें वीडियो

Russian Attack on Ukraine Cities: रूस ने मारियूपोल और वोल्नुवाखा पर किया हमला, देखें वीडियो

रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है और लगातार हमलों और बमबारी की खबरें सामने आ रही हैं. रूस ने शनिवार को सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत कहा गया था कि यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट स्थित डोनेत्स्क के 2 शहरों में सीजफायर किया था. बता दें कि डोनेत्स्क को जंग शुरू होने के पहले ही रूस ने एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था. सीजफायर के बाद भी रूस ने रविवार को मारियूपोल में हमला कर दिया. मारियूपोल वही शहर है जिसमें बीते दिन युद्ध विराम था. इस दौरान रूस की ओर से कहा गया था कि वह इस दौरान हमला नहीं करेगा. लिहाजा फंसे हुए लोगों को सेफ पैसेज दिया जाएगा. देखें ये वीडियो.

The war between Ukraine and Russia continues in a more escalating manner on the 11th day of the Russia-Ukraine war. Russia declared a ceasefire on Saturday. Under this, it was said that there was a ceasefire in 2 cities of Donetsk located in the Eastern part of Ukraine. Even after the ceasefire, Russia attacked Mariupol on Sunday. Mariupol is the same city in which there was a ceasefire on the previous day. Watch this video.

Advertisement
Advertisement