scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Attacking Ukraine: रूस ने रिहायशी इलाकों में क्यों शुरू किए हमले? क्या है इसके पीछे रणनीति

Russia Attacking Ukraine: रूस ने रिहायशी इलाकों में क्यों शुरू किए हमले? क्या है इसके पीछे रणनीति

रूस का दावा है कि रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया जा रहा लेकिन यूक्रेन के तमाम शहरों से दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. लोग अपना घर छोड़कर जा रहे हैं. मासूम बच्चे, बूढ़े तक जंग का दर्द भुगतने को मजबूर हैं. घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. हर तरफ तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं. आज सुबह ही कीव एयरपोर्ट के पास भीषण बम धमाका हुआ जिसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा. धमाका इतना तेज था कि मलबा घरों के अंदर आ गया और आस पास की इलाकों में भी दहशत फैल गयी. रूसी सेना अब राजधानी कीव के बेहद करीब पहुंच चुकी है. सवाल ये है कि आखिर रूस रिहायशी इलाकों तक क्यों पहुंच गया.

Advertisement
Advertisement