Russia-Ukraine War: यूक्रेन में हमले थमने का नाम नही ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे वैसे पुतिन का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा होगा. पुतिन ने चार दिन में कीव पर कब्जा करने का प्लान बनाया था. लेकिन अब ये प्लान फेल हो चुका है और अब सातवां दिन भी गुजरने वाला है और कीव पर कब्जा करने में रूस नाकाम रहा है. खारकीव में जंग के सातवें दिन रूस के हमलों में 21 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 112 जख्मी हुए हैं. इस बीच इस रिपोर्ट में देखें कि क्रूज मिसाइलों से लेकर क्लस्टर बम तक क्या-क्या बरसा रहा रूस, जानें कितने घातक हैं उसके हथियार.
Russia-Ukraine War: Russia has intensified bombardment of Ukraine cities. Officials says 21 people have been killed so far on Wednesday in shelling of Kharkiv and four others killed in cruise missile attack on Zhytomyr. Watch this video to know what all weapons Russia is having to attack Ukraine.