scorecardresearch
 
Advertisement

Russia attacks Ukraine Video: रूस के रॉकेट ने खंडहर की इमारत, सामने आया अटैक का वीडियो

Russia attacks Ukraine Video: रूस के रॉकेट ने खंडहर की इमारत, सामने आया अटैक का वीडियो

रूस-यूक्रेन के 24वें दिन कीव और लवीव दोनों पर रूसी हमले अचानक और तेज हो गए हैं. रूस इस समय यूक्रेन में अपनी ताकत को एक साथ कई मोर्चों पर लगा रहा है. कीव के अलावा मारियूपोल में रूसी सेना की घेराबंदी बहुत सख्त है और रूसी सेना एक-एक ब्लॉक को कवर करके धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. यूक्रेन के नक्शे में कई शहर धीरे-धीरे मिटते जा रहे हैं और रूस के कब्ज़े वाला इलाका लगातार फैलता जा रहा है. हाल ही में रूस के रॉकेट ने एक इमारत को खंडहर कर दिया. हमले के बाद पूरी इमारत में आग लग गई और हर ओर तबाही का मंजर देखा गया. देखें ये वीडियो.

On the 24th day of Russia-Ukraine conflict, Russian attacks on both Kyiv and Lviv have suddenly intensified. To capture Kyiv, Russia has strigent the attacks and surrounded Mariupol. Recently a Russian rocket ruined a building. After the attack, the whole building caught fire and there was devastation all around. Watch this video.

Advertisement
Advertisement