scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Attack in Ukraine's Irpin: कीव की सीमा से लगे शहर इरपिन पर बमबारी, कई इमारतों में लगी आग

Russia Attack in Ukraine's Irpin: कीव की सीमा से लगे शहर इरपिन पर बमबारी, कई इमारतों में लगी आग

यूक्रेन अभी भी रूसी हमलों से घिरा हुआ है. रूस की तरफ से लगातार बमबारी जारी है. यूक्रेनी शहर मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात दावा किया कि रूसी सेना ने उनके शहर में गोलाबारी तेज कर दी है, जिसमें हवाई जहाज का इस्तेमाल भी शामिल है. पोर्ट सिटी रूसी सेना की घेराबंदी से बहुत ही बुरी स्थिति में है. रिहायशी ब्लॉकों पर लगातार गोलाबारी जारी है और हवाई जहाज रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं. हाल ही में कीव की सीमा से लगे शहर इरपिन में 500 किलो का बम गिरा, जिसके बाद यू्क्रेन में तबाही का मंजर देखा गया. देखिए ये वीडियो.

Vadim Boychenko, the mayor of the Ukrainian city of Mariupol, claimed on Saturday night that Russian forces had intensified shelling in his city, including the use of airplanes. The port city is in a dire state from the siege of the Russian army. There is continuous shelling on residential blocks. Recently, a 500 kg bomb fell in Irpin, a city bordering Kyiv, after which the scene of destruction was seen in Ukraine. Watch this video.

Advertisement
Advertisement