scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने रोकी रसद, गैस और पानी तक की सप्लाई! 'मिशन मारियूपोल' के चपेट में आम जनता

Russia-Ukraine War: रूस ने रोकी रसद, गैस और पानी तक की सप्लाई! 'मिशन मारियूपोल' के चपेट में आम जनता

रूस का रण और यूक्रेन का अडिग रहने का प्रण. रूस ने भी ये नहीं सोचा होगा कि युद्ध इतना लंबा खिंच जाएगा. रूस के अनुसार जिसे वो स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन कहता है, वो जब लंबा खिंचता दिखा तो हमले भी तेज किए जाने लगे. रूस ने रणनीति में बदलाव किया और तीसरे दिन मारियूपोल पर विनाशकारी बन कर टूट पड़ा. सामरिक तौर अहम माने जाने वाले ठिकानों पर मिसाइलें बरसाई गई. रूस ने मारियूपोल शहर को चारों ओर से बंद कर दिया और बाहर से आने वाली मदद पूरी तरह रुक गई. वहीं यूक्रेन के इरादे अब भी बुलंद हैं...बर्बादी वाले शहरों से भी रूस पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही है.

Russia changed tactics and on the third day it broke down in a disastrous attack on Mariupol. Missiles were rained on strategically important targets. Russia cordoned off the city of Mariupol and all outside aid came to a complete halt.

Advertisement
Advertisement