एक और मोर्चे पर चीन को मिली है करारी शिकस्त. कोरोना की वैक्सीन बनाने के मामले में चीन अंदरखाने तैयारी में जुटा था लेकिन उसकी चालबाज कंपनियां बेदम निकली. वैक्सीन में बाजी रूस ने मार ली. चीन को ये मात तब मिली जब उसने वैक्सीन पहले बनाने के लिए चोरी और हैकिंग तक से परहेज नहीं किया. लेकिन हर चाल हर तिकड़म बेकार हो गई. देखें वीडियो.
Amid the Covid-19 crisis, China has got a severe defeat on another front. Russian President Vladimir Putin on Tuesday announced that his country was the first to approve a coronavirus vaccine. Meanwhile, China failed to make the vaccine first. Watch this video for more.