scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जंग के 71वें दिन यूक्रेन में रूस का कहर जारी, धमाकों से गूंजे शहर!

Russia-Ukraine War: जंग के 71वें दिन यूक्रेन में रूस का कहर जारी, धमाकों से गूंजे शहर!

Russia-Ukraine War: 71वें दिन भी यूक्रेन के शहरों पर रूसी कहर जारी है. यूक्रेन के कई शहरों में खतरे के सायरन बज रहे हैं. जैसे-जैसे 9 मई नजदीक आ रहा है रूसी बमबारी तेज हो रही है. रूस यूक्रेन के कई शहरों में रिहाएशी इलाकों को निशाना बना रहा है. खारकीव में एक बच्चों के पार्क में जोरदारा धमाका हुआ. वहीं दोनेत्सर में रूसी फौज ने ताबड़तोड़ मिसाइले दागी है जबकि डीनिप्रो में रूसी मिसाइलों के टारगेट पर रही रेलवे की संपत्ति कीव में यूक्रेनी सेना ने रूसी फाइटर को उड़ा दिया. देखें वीडियो.

On Thursday Russia-Ukraine War has completed 71 days and still Russia continues attacking on Ukrainian cities. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement