आज जंग का 19वां दिन है. रूसी फौज अभी कीव से तो दूर है लेकिन यूक्रेन के दूसरे शहरों में रूसी हमले लगातार जारी है. धीरे धीके रूसी सेना कीव की ओर कूच कर रही है. आज यूक्रेन के 24 सूबों में से कम से कम 19 प्रांतों में रूस के हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. 18वें दिन रूस ने यूक्रेन के यावोरिव आर्मी ट्रेनिंग फैसिलिटी पर हमला बोला और करीब 180 लोगों को मार गिराया. रूस के मुताबिक ये सभी विदेशी भाड़े के सैनिक थे. उधर यूक्रेन ने रूस के चार विमानों और तीन हेलिकॉप्टर्स को मार गिराने का दावा किया. इस बीच, आज दोनों देश के बीच चौथे दौर की बातचीत होनी है.
The Russian army is still far from Kyiv, but Russian attacks continue in other cities of Ukraine. Slowly the Russian army is marching towards Kyiv. Today an alert has been issued for Russian airstrikes in at least 19 of Ukraine's 24 provinces.