रूस के एक मॉल में भीषण आग में मरने वालों की सख्या बढ़कर 37 हो गई है. साइबेरिया के शहर में एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लगी. अब भी कई लोग लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि लापता लोगों में बच्चे भी हो सकते हैं. आग विंटर चेरी मॉल के चौथी मंजिल से शुरू हुई है. जहां एंटरटेन्मेंट कॉम्प्लेक्स और एक सिनेमाघर है. बताया जा रहा है कि मारे जाने वाले अधिकतर लोग उस वक्त मॉल के सिनेमाघर में थे.