scorecardresearch
 
Advertisement

Russia के विदेश मंत्री का परमाणु जंग को लेकर यू-टर्न, अब खुद क्यों धमकी देने पर उतरे

Russia के विदेश मंत्री का परमाणु जंग को लेकर यू-टर्न, अब खुद क्यों धमकी देने पर उतरे

8 दिन पहले आजतक की संवाददाता गीता मोहन ने सर्गेई लावरोव का इंटरव्यू किया था और उनसे परमाणु हमले पर सवाल पूछा था. तब उन्होंने साफ कहा था कि परमाणु हमले को लेकर सारा डर का माहौल पश्चिमी देशों ने बनाया है, लेकिन इस इंटरव्यू के 8 दिन दिन बाद लावरोव की भाषा बदली हुई नजर आ रही है. अब वो परमाणु धमकी दे रहे हैं. लावरोव की भाषा बदलने के पीछे क्या वजह है? ऐसा क्यों हुआ कि आजतक को दिए इंटरव्यू में परमाणु युद्ध को पश्चिमी देशों का प्रोपगेंडा बताने वाले लावरोव खुद ये धमकी देने पर उतर आए? इसकी सबसे बड़ी वजह है नाटो देशों की तरफ से यूक्रेन को मिल रही सैन्य मदद, जिसके दम पर यूक्रेन अब तक युद्ध के मैदान में टिका हुआ है.

8 days ago, Aaj Tak correspondent Geeta Mohan interviewed Russian foreign minister Sergei Lavrov and asked him about a nuclear attack. At that time he had clearly denied such claims. But after 8 days his attitude regarding the same seems to have changed. He took a u-turn on his statement.

Advertisement
Advertisement