scorecardresearch
 
Advertisement

Russian Strikes In Ukraine's Chernihiv: चेर्निहाइव में रूस का भीषण हमला, 33 लोगों के मौत की खबर

Russian Strikes In Ukraine's Chernihiv: चेर्निहाइव में रूस का भीषण हमला, 33 लोगों के मौत की खबर

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यूक्रेन पर रूस के हमले का 9वां दिन है. यूक्रेन से बड़ी खबर आई है कि चेर्नीहाइव में हुई एयर स्ट्राइक में 22 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी हमला हुआ. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव के पास मौजूद Bucha शहर को यूक्रेनी सेना ने फिर कब्जा लिया है.

The Russian military intensified its offensive in Ukraine's Chernihiv city on the eighth day of the invasion and is targeting apartment buildings, according to Ukrainian media reports. Chernihiv Regional State Administration on Thursday said that Russian forces have launched a missile strike on a multistoried residential area in the city centre.

Advertisement
Advertisement