scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Donetsk Plan: डोनबास पाने के लिए रूस ने झोंकी ताकत, जानें इस यूक्रेनी इलाके का खूनी इतिहास

Russia Donetsk Plan: डोनबास पाने के लिए रूस ने झोंकी ताकत, जानें इस यूक्रेनी इलाके का खूनी इतिहास

युद्ध के एक महीने बाद रूस को अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा है. फिलहाल रूस जिस तरह डोनबास पर फोकस कर रहा है उससे लगता है कि इस इलाके को यूक्रेन से अलग करने की तैयारी में है. पुतिन लुहांस्क और दोनेत्स्क को पहले ही स्वतंत्र स्वायत्त राज्य घोषित कर चुके हैं. डोनबास इलाका यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में है और यहां की अधिकतर आबादी रूस का समर्थन करती है. युद्ध का पहला चरण यानी यूक्रेन की ताकत को ध्वस्त करना. रूस ने यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम को बर्बाद किया. सेना की अहम रणनीतियों वाले ठिकानों को जमीदोज किया. अस्पतालों, पावर सप्लाई सिस्टम, ईंधन सप्लाई, हवाई पट्टियां, हवाई अड्डे, एयरक्राफ्ट रिपेयरिंग सेंटरों को मिसाइलें मार मारकर बर्बाद कर दिया.

The way Russia is focusing on the Donbas, it seems that it is preparing to separate this area from Ukraine. Putin has already declared Luhansk and Donetsk as independent autonomous states. The Donbas region is in the eastern part of Ukraine and most of the population here supports Russia.

Advertisement
Advertisement